शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy program
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 मई 2017 (19:53 IST)

चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का संपूर्ण कार्यक्रम : इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर

चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का संपूर्ण कार्यक्रम   : इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर - Champions Trophy program
वेबदुनिया न्यूज
नई दिल्ली। इंग्लैंड में 1 जून से शुरु हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। मसाला क्रिकेट इंडियन प्रीमियर लीग के बाद दुनियाभर के सितारा क्रिकेटरों को क्रिकेट के दूसरे प्रारूप 50-50 ओवरों के मैच से रूबरू होना पड़ेगा। भारत चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 4 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
 
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शिरकत कर रही हैं।
 
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप 'ए में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं जबकि ग्रुप 'बी' में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को रखा गया है। 1 जून से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल 18 जून को खेला जाएगा।
 
चैम्पियंस ट्रॉफी का पूरा कार्यक्रम   
जून 1 (गुरुवार) : इंग्लैंड विरुद्ध बांग्लादेश (द ओवल) 
जून 2 (शुक्रवार) : ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध न्यूजीलैंड (एजबेस्टन) 
जून 3 (शनिवार) : श्रीलंका विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका (दि ओवल) 
जून 4 (रविवार) : भारत विरुद्ध पाकिस्तान (एजबेस्टन) 
जून 5 (सोमवार) : ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध बांग्लादेश  (द ओवल)-डे/नाइट 
जून 6 (मंगलवार) : न्यूजीलैंड विरुद्ध इंग्लैंड (कार्डिफ) 
जून 7 (बुधवार) : पाकिस्तान विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका (एजबेस्टन) डे/नाइट 
जून 8 (गुरुवार) : भारत विरुद्ध श्रीलंका (दि ओवल) 
जून 9 (शुक्रवार) : न्यूजीलैंड विरुद्ध बांग्लादेश  (कार्डिफ) 
जून 10 (शनिवार) : इंग्लैंड विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (एजबेस्टन) 
जून 11 (रविवार) : भारत विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका (द ओवल) 
जून 12 (सोमवार) : श्रीलंका विरुद्ध पाकिस्तान (कार्डिफ) 
जून 13 (मंगलवार) : अवकाश का दिन
जून 14 (बुधवार) : पहला सेमीफाइनल (ए 1 विरुद्ध बी 2) (कार्डिफ) 
जून 15 (गुरुवार) : दूसरा सेमीफाइनल (ए 2 विरुद्ध बी 1) (एजबेस्टन)
जून 16 और 17 : अवकाश का दिन
जून 18 (रविवार) - फाइनल (द ओवल) 
जून 19 (सोमवार) - फाइनल के लिए आरक्षित दिन
ये भी पढ़ें
पेस और रिया के बीच सुप्रीम कोर्ट भी नहीं करा सका समझौता