शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Leander Paes, Riya Pillai, Supreme Court
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 मई 2017 (20:20 IST)

पेस और रिया के बीच सुप्रीम कोर्ट भी नहीं करा सका समझौता

पेस और रिया के बीच सुप्रीम कोर्ट भी नहीं करा सका समझौता - Leander Paes, Riya Pillai, Supreme Court
नई दिल्ली। मशहूर टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनकी पूर्व लिव-इन मित्र रिया पिल्लई के बीच लंबे समय से जारी कानूनी विवाद आज भी सुलझ नहीं सका। पेस और रिया दोनों ही न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की पीठ के समक्ष उपस्थित हुए और दोनों ने ही अदालत की सलाह पर एक दूसरे को समझौते की शर्तें उपलब्ध करा, लेकिन दोनों को एक-दूसरे की शर्तें मंजूर नहीं हुईं।
             
समझौते के प्रस्ताव में रिया ने पेस से एक मकान की मांग की थी ताकि पेस से पैदा हुई बेटी के साथ वहां वह रह सके और बेटी की परवरिश ठीक से हो सके, लेकिन टेनिस खिलाड़ी ने मकान देने से मना कर दिया है। पेस के वकीलों की दलील है कि रिया के पूर्व पति संजय दत्त की तरफ से रिया को मकान मिला हुआ है, इसलिए वह मकान नहीं देंगे। उधर पेस ने बेटी की कस्टडी की भी मांग की, जिसे रिया ने मानने से इनकार कर दिया।
             
दोनों पक्षों में कोई समझौता न होते देख न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि समझौता कराने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन दोनों पक्ष समझौते को तैयार नहीं हैं। बेहतर होगा कोई और पीठ इस मामले में कक्ष में सुनवाई करके मामले का निपटारा करे। न्यायालय ने इस मामले को किसी और पीठ को सुपुर्द करने की सलाह दी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी। 
             
पेस से पैदा हुई बच्ची के लिए गुजारा-भत्ता को लेकर रिया ने पेस के खिलाफ मुकदमा दायर किया हुआ है। बम्बई उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ रिया ने शीर्ष अदालत में अपील की है। पेस की दलील है कि रिया उनकी पत्नी नहीं हैं, इसलिए वह गुजारा-भत्ता नहीं देंगे। रिया ने चार लाख रुपए प्रति माह गुजारा-भत्ता की मांग की है। रिया पिल्लई अभिनेता संजय दत्त की पूर्व पत्नी हैं। पेस और रिया आठ साल तक लिव इन के तौर पर रहे थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
टैक्स चोरी रोकने के लिए सारे टैक्स हटाना होंगे : अनिल बोकील