• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy 2017 Sarfraz Ahmed
Written By
Last Modified: लंदन , रविवार, 18 जून 2017 (22:45 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : मैंने पहले कहा था टूर्नामेंट अभी समाप्त नहीं हुआ है : सरफराज

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : मैंने पहले कहा था टूर्नामेंट अभी समाप्त नहीं हुआ है : सरफराज - Champions Trophy 2017 Sarfraz Ahmed
लंदन। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल करने वाले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने रविवार को कहा कि उन्होंने पहले मैच की हार के बाद अपने खिलाड़ियों से कहा था कि टूर्नामेंट अभी समाप्त नहीं हुआ है।
 
सरफराज़ ने फाइनल जीतने के बाद कहा कि पहले मैच में भारत से मिली बड़ी हार के बाद मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा था कि टूर्नामेंट अभी समाप्त नहीं हुआ है और वे वापसी कर सकते हैं। हमने वापसी की, हम आज फाइनल खेले और हमने खिताब जीता।
 
मैन ऑफ द मैच बने शतकधारी फखर जमान की तारीफ करते हुए सरफराज़ ने कहा कि वे एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं और अपने पहले ही आईसीसी टूर्नामेंट में उन्होंने चैंपियन की तरह बल्लेबाजी की। वे भविष्य में पाकिस्तान के लिए महान खिलाड़ी बन सकते हैं।
 
अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से अभिभूत सरफराज़ ने कहा  कि पूरा श्रेय गेंदबाजों आमिर, हसन, शादाब, जुनैद और हफीज को जाता है जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की। यह एक युवा टीम है और मैं अपने खिलाड़ियों को इस खिताब का श्रेय देता हूं। इस जीत से पाकिस्तानी क्रिकेट का मनोबल ऊंचा होगा। हम अब चैंपियन हैं और यह मेरे और मेरे देश के लिये एक गर्व का क्षण है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : विराट कोहली ने हार के बाद दिया यह बयान