गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy 2017, India-Pakistan match
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 जून 2017 (00:47 IST)

भारत पर जीत का पाकिस्तान में बड़ा जश्न

भारत पर जीत का पाकिस्तान में बड़ा जश्न - Champions Trophy 2017, India-Pakistan match
कराची। लंदन के द ओवल में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम पर जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान में चारों ओर जश्न का माहौल है। इस शानदार जीत का जश्न मनाने के लिए पाकिस्तानी झंडा लेकर अपनी कारों और मोटरसाइकल पर सड़कों पर उतर आए और नारे लगाए।
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने टीम को बधाई देने की अगुवाई की, जबकि राष्ट्रपति ममनून हुसैन, सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश मिलन साकिब निसान ने भी इस शानदार जीत की प्रशंसा की।
 
प्रधानमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा, पाकिस्तानी टीम फाइनल में बहुत अच्छा खेली और उसने जीत दर्ज कर हमें गौरवान्वित किया। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए टीम को बधाई। रविवार की रात सड़कों पर भारी जाम लग गया, क्योंकि लोग इस शानदार जीत का जश्न मनाने के लिए पाकिस्तानी झंडा लेकर अपनी कारों और मोटरसाइकल पर सड़कों पर उतर गए और नारे लगाने लगे।
 
युवा लड़के और लड़कियां पाकिस्तान की जर्सी पहने ढोल की ताल पर नाचने लगे जबकि अन्य ने मिठाइयां बांटी। कुछेक ने तो खुशी जाहिर करने के लिए हवा में फायरिंग भी की। कराची के विभिन्न हिस्सों में खुशी के जश्न मनाने के दौरान छह लोगों के घायल होने की खबर मिली है।
 
पूर्व कप्तान इमरान खान ने कहा कि यह सिर्फ एक क्रिकेट का मैच था लेकिन वह युवा टीम के जज्बे को देखकर काफी खुश हुए। उन्होंने कहा, पहले मैच में भारत से मिली इतनी बड़ी हार के बाद वापसी करते हुए फाइनल जीतना और वो भी भारतीय टीम के खिलाफ, मुझे लगता है कि सरफराज और उनकी टीम को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए और उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए।
 
पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान और खिलाड़ी जो टूर्नामेंट के शुरू में राष्ट्रीय टीम के फाइनल में पहुंचने पर आशंकित थे, उन्होंने भी सरफराज अहमद की कप्तानी की तारीफों के पुल बांधे। पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा, मैं यह देखकर खुश हूं कि यह जीत युवा और कम अनुभवी टीम वह नए कप्तान के साथ मिली। अहम बात है कि युवा खिलाड़ियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए इस जीत का क्या मतलब है।  
 
पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा कि वह सरफराज की कप्तानी से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, टीम ने जिस तरह चुनौती पेश की और युवाओं ने जो ऊर्जा दिखाई, उसे देखकर मैं काफी खुश हूं। लंबे समय बाद हमारी टीम ने बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में भारत पर जीत दर्ज की। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि पाकिस्तान फाइनल में जीतने का हकदार था क्योंकि खिलाड़ी काफी ऊर्जा से खेले लेकिन भारतीय टीम शीर्ष टीम रहेगी।
 
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मोहम्मद आमिर के स्पैल ने इस मैच में काफी अंतर ला दिया। फार्म में चल रहे शीर्ष तीन बल्लेबाजों को आउट करना और वो भी अच्छी बल्लेबाजी पिच पर, शानदार था। लतीफ ने मैच से पहले पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और अन्य भारतीय हस्तियों की ट्वीट पर निराशा व्यक्त की। 
 
उन्होंने कहा, मैं उनके द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा और शब्दों से निराश था। यह क्रिकेट मैच था, जिसे इसी की तरह इस्तेमाल किया जाना चाहिए था। मैं दोनों के बीच दोबारा द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों के शुरू होने की बात कहूंगा। उन्होंने हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, पुरस्कार वितरण समारोह में उनके शब्द काफी सराहनीय थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सेल्फी की पनौती ने डुबोई टीम इंडिया की नैया!