शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy 2017, India-Pakistan final
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 जून 2017 (23:14 IST)

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 : फाइनल में वापसी कर सकते हैं आमिर

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 : फाइनल में वापसी कर सकते हैं आमिर - Champions Trophy 2017, India-Pakistan final
लंदन। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ अपनी टीम में वापसी कर सकते हैं। आमिर को पीठ में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 14 जून को हुए सेमीफाइनल से बाहर रहना पड़ा था।
         
आमिर ने शुक्रवार को ओवल में अपना ट्रेनिंग सत्र पूरा किया और उनके फाइनल मुकाबले में अंतिम एकादश में चुने जाने की उम्मीद है। आमिर को पीठ में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 14 जून को हुए सेमीफाइनल से बाहर रहना पड़ा था। वे टॉस से ठीक पहले फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके थे।  
          
सेमीफाइनल में अन्य तेज गेंदबाज रूम्मन रईस को वनडे टीम में पदार्पण करने का मौका मिला था और उन्होंने दो विकेट निकाले थे। इसके अलावा हसन अली ने भी टूर्नामेंट में प्रभावित किया है, लेकिन आमिर की वापसी से पाकिस्तानी टीम में चयन को लेकर माथापच्ची होगी। 
          
हालांकि आमिर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो लीग मैचों में कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन लंका के खिलाफ उन्होंने दो विकेट निकाले और 28 रन का अहम योगदान दिया था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 : सानिया मिर्जा भारत का समर्थन करेंगी या पाकिस्तान का?