शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Cricket Trophy, Indian Cricket Team
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 मई 2017 (18:48 IST)

चैपियंस ट्रॉफी से भारत के हटने पर अमला और मिलर बोले...

Champions Cricket Trophy
बेंगलुरु। दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों डेविड मिलर और हाशिम अमला ने शुक्रवार को कहा कि अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से हटती है तो यह बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि इस देश में दुनियाभर में सबसे अधिक क्रिकेट प्रशंसक हैं।
 
मिलर ने कहा, अगर वे चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेते हैं तो यह बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि भारत में क्रिकेट प्रशंसकों की संख्या काफी अधिक है। इसलिए यह हितधारकों के लिए सहीं नहीं होने वाला। अमला ने कहा, अगर भारत हटता है तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बड़ा नुकसान होगा। अगर कोई रोमांचक चैंपियंस ट्रॉफी देखना चाहता है तो सभी आठ टीमों को प्रतिनिधित्व करना चाहिए। 
 
मिलर ने कहा कि वे इस मुद्दे के पीछे की राजनीति से अवगत नहीं हैं और उन्हें नहीं पता कि भारत के हटने पर उसकी जगह कौनसी टीम लेगी। उन्होंने कहा, कौनसी टीम भारत का विकल्प होगी, मुझे नहीं पता। और ना ही मुझे पता है कि वे क्या करेंगे। बीसीसीआई ने 25 अप्रैल तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की थी, जो ऐसा करने की अंतिम तारीख थी, जिसके बाद टूर्नामेंट में भारत के प्रतिनिधित्व को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
 
भारत के हिस्से में बड़े पैमाने पर कमी लाने वाले प्रस्तावित राजस्व मॉडल को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई के बीच टकराव है, जिसके बाद भारतीय बोर्ड ने टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL-10 : चैपियंस ट्रॉफी से पहले आईपीएल खेलना अच्छा : विलियमसन