• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Carribean all rounder Kieron Pollard calls time on career
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (22:47 IST)

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास - Carribean all rounder Kieron Pollard calls time on career
वेस्डइंडीज के लिए लंबे समय तक खेलने वाले ऑलराउंडर कीरन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसकी आशंका जताई जा रही थी क्योंकि भारत दौरे पर ना ही वह बल्ले से कुछ कर पा रहे थे और ना ही गेंद से। इसके बाद टी-20 सीरीज में भी वह चोटिल हो गए।

फिलहाल आईपीएल में वह मुंबई इंडियन्स की ओर से खेल रहे हैं और इस सत्र भी वह फॉर्म से जूझ रहे हैं। शायद अपने फॉर्म को देखते हुए भी उन्होंने यह निर्णय लिया है।

पोलार्ड ने इंस्टाग्राम पर साझा किए अपने वीडियो में कहा, "काफ़ी विचार-विमर्श करने के बाद मैंने आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फ़ैसला किया है। जब मैं दस साल का था, तभी से वेस्टइंडीज़ के लिए खेलना मेरा सपना था। मुझे इस बात पर गर्व है कि मैंने क्रिकेट के टी20 और वनडे दोनों प्रारूपों में 15 वर्षों से अधिक समय तक वेस्टइंडीज क्रिकेट का प्रतिनिधित्व किया है।"
पोलार्ड ने क्रिकेट करियर के दौरान अपनी यादों को साझा करते हुए कहा "मुझे अपने बचपन के नायक, ब्रायन लारा के नेतृत्व में 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण अब भी स्पष्ट रूप से याद है। उन मैरून रंगों को पहनना और ऐसे महान खिलाड़ियों के साथ खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है। मैंने कभी भी खेल के किसी पहलू को हल्के में नहीं लिया - चाहे वह गेंदबाज़ी हो, बल्लेबाज़ी या क्षेत्ररक्षण।"

हालांकि वह एक तेज तर्रार बल्लेबाज और विकेट निकालकर देने वाले गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं। पोलार्ड ने वेस्टइंडीज़ के लिए 123 वनडे और 101 टी20 मैच खेले। उन्होंने अप्रैल 2007 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपना एकदिवसीय पदार्पण किया और अगले वर्ष ब्रिजटाउन में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने टी20 करियर की शुरुआत की।उन्होंने अब तक184 आईपीएल मैचों में भाग लिया है।

टी20 के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक पोलार्ड वेस्टइंडीज के लिए उतने सफल नहीं रहे। उन्होंने 123 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 26 से कुछ अधिक की औसत से 2706 रन बनाने के अलावा 55 विकेट चटकाए। उन्होंने 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 1569 रन बनाए और 44 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें
दिल्ली की पंजाब पर दमदार जीत, 9.3 ओवर रहते 9 विकेटों से जीता मैच