मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Caribbean batter Rovman Powell hand picked by Rajasthan Royals
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (13:47 IST)

7.6 करोड़ रुपए देकर रोवमैन पॉवेल की पॉवर को राजस्थान ने पहचाना

Rajasthan Royals
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स ने दुबई में चल रहे आईपीएल मिनी ऑक्शन में अपने खेमे में शामिल किया। रोवमैन पॉवेल टी-20 विशेषज्ञ बल्लेबाज माने जाते हैं और निचले क्रम में उनकी उपयोगिता को देखकर राजस्थान की टेबल पर कुमार संगाकारा ने यह फैसला किया है। 2 करोड़ रुपए के आधार मूल्य वाले रोवमैन पॉवेल इससे पहले दिल्ली कैपिट्लस के लिए खेले थे।

वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी ना केवल एक विस्फोटक बल्लेबाज है बल्कि इंडीज के लिए कप्तानी कर चुका है। हाल ही में भारत को 6 साल बाद टी-20 सीरीज वेस्टइंडीज ने रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में ही हराई थी। यह सीरीज वेस्टइंडीज 3-2 से जीता था।

30 वर्षीय रोवमैन पॉवेल 66 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल चुके हैं और 143 की स्ट्राइक रेट से वह 1202 रन बना चुके हैं। उनके आने के कारण खराब फॉर्म में चल रहे हमवतन शेमरन हिटमायर को बाहर होना पड़ सकता है जो हाल ही में इंडीज की टीम से भी ड्रॉप हुए हैं।

वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान रोवमैन पावेल के लिए राजस्थान रॉयल्स ने सात करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किए।
पावेल का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और वह इस छोटी नीलामी में नीलामी के लिए आने वाले पहले खिलाड़ी थे। तीन फ्रेंचाइजी ने पावेल को अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिलाई थी और अंतत: राजस्थान रॉयल्स ने इस आक्रामक बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा। पावेल कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भी रॉयल्स की टीम बारबडोस रॉयल्स की अगुआई करते हैं।