शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cameron Bancroft fined ICC Ball Tampering
Written By
Last Modified: केपटाउन , रविवार, 25 मार्च 2018 (17:27 IST)

बेनक्रॉफ्ट पर एक मैच का प्रतिबंध, 100 फीसदी मैच फीस जुर्माना

बेनक्रॉफ्ट पर एक मैच का प्रतिबंध, 100 फीसदी मैच फीस जुर्माना - Cameron Bancroft fined ICC Ball Tampering
केपटाउन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बॉल टैम्परिंग मामले में ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर एक मैच का प्रतिबंध लगाने के साथ 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बेनक्रॉफ्ट द्वारा बॉल टैम्परिंग को स्वीकार किया था और इसमें अपनी संलिप्तता को भी माना था। बेनक्रॉफ्ट और स्मिथ दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने गेंद से छेड़खानी की थी।

स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया गया है। बेनक्रॉफ्ट को टेलीविजन कैमरों ने गेंद पर कुछ पीली चीज लगाते हुए पकड़ा था। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 43वें ओवर के दौरान अंपायर नाइजेल लांग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने बेनक्रॉफ्ट से बात की।

कवर पर क्षेत्ररक्षण करते समय उनके हाथ में कोई चीज देखी गई जिसके बाद अंपायरों ने उनसे बात की। अंपायरों के पास जाने से पहले बेनक्रॉफ्ट को अपने अंडरगारमेंट्स में छोटी-सी पीली चीज रखते हुए देखा गया था। बेनक्रॉफ्ट ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में स्वीकार किया था कि वे टेप से गेंद की शक्ल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे ताकि गेंद को रिवर्स स्विंग मिल सके।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंडने इस मामले पर कहा कि आईसीसी मैच रैफरी ने अपनी सजा निर्धारित कर दी है। उन्होंने कहा कि आईसीसी रैफरी ने बेनक्रॉफ्ट को लेकर अपना फैसला दे दिया है। खिलाड़ी ने भी इसे स्वीकारा है। सीए आने वाले दिनों में इसे लेकर अपना फैसला दे देगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
स्मिथ ने हम सभी को शर्मसार कर दिया : माइकल क्लार्क