Dwayne Bravo
मैच का आगाज कंगारू टीम के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और फिंच ने बल्ले के निचले हिस्से से हवा में शॉट लगाया। लॉन्ग ऑन और मिड विकेट पर वेस्टइंडीज के दो फील्डर्स मौजूद थे। गेंद सीधे ड्वेन ब्रावो के हाथ में आई, लेकिन हाथ से कैच फिसल गया। ब्रावो ने कैच के फिसलते हुए तुरंत पैर से गेंद को हिट करके फैबियन एलन को थमा दिया, एलन ने भी बढ़िया तालमेल दिखाते हुए कैच लपका और फिंच की पारी वहीं पर समाप्त हो गई। ब्रावो और एलन का यह कैच सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है।
Still can't get over this
— Fox Cricket (@FoxCricket) July 13, 2021
WATCH: #WIvAUS https://t.co/sOyWx8JbnJ
BLOG: https://t.co/UyzXmx1x5b
MATCH CENTRE: https://t.co/h46JiuKHIB pic.twitter.com/U18dBoSIdY
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 141 रन बनाए। कप्तान आरोन फिंच (31 गेंदों पर 30 रन) और मैथ्यू वेड (16 गेंदों पर 23 रन) तथा मध्यक्रम के बल्लेबाजों मोएजेस हेनरिक्स (33) और एस्टन टर्नर (24) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे। वेस्टइंडीज के लिए हेडन वाल्श के खाते में दो विकेट आई।
मेजबान टीम के सामने 142 रनों का आसान लक्ष्य था, जिसे टीम ने 31 गेंद शेष रहते ही मात्र दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की जीत में दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने मात्र 38 गेदों पर 67 रनों की आक्रामक पारी खेली। जबकि टीम के कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन के बल्ले से भी नाबाद 32 रन देखने को मिले।
वेस्टइंडीज ने सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त बना ली है और दोनों देशों के बीच चौथा टी20 मुकाबला भारतीय समयनुसार 15 जुलाई की सुबह 5 बजे खेला जाएगा।