शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs england series may well be KL Rahul vs David Malan
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 मार्च 2021 (19:35 IST)

टी-20 सीरीज में अपने पंजाब के कप्तान राहुल से लोहा लेंगे ओपनर मलान

टी-20 सीरीज में अपने पंजाब के कप्तान राहुल से लोहा लेंगे ओपनर मलान - India vs england series may well be KL Rahul vs David Malan
आईसीसी टी-20 रैंकिंग के नंबर दो पर काबिज केएल राहुल हाल ही में नंबर 3 पर खिसक गए हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई 5 टी-20 श्रृंखला में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरॉन फिंच को एक पायदान का फायदा हुआ और वह नंबर दो की रैंक पर आ गए। नंबर 1 पर अभी भी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान हैं।
 
रैंकिंग में भले ही राहुल थोड़े नीचे चले गए हों लेकिन सलामी बल्लेबाज होने के कारण इंग्लैंड और भारत के बनाम शुक्रवार को शुरु होने वाली सीरीज में उनका मुकबला टी-20 के शीर्ष बल्लेबाज डेविड मलान से होगा। 
 
दिलचस्प बात यह है कि डेविड मलान को हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन में प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा है जिसके कप्तान के एल राहुल है। दूसरे शब्दों में कहें तो राहुल से मुकाबला करने के बाद आईपीएल के आगामी सीजन में उन्हें अपने कप्तान की बात माननी पड़ेगी।
 
 
बहरहाल केएल राहुल के जल्द नंबर 2 पर पहुंचने की संभावना है क्योंकि जिस तरह के फॉर्म में वह बल्लेबाजी कर रहे हैं वह फिंच को पछाड़ सकते हैं। राहुल के अभी 816 अंक है और फिंच के 830 अंक है। हालांकि उनके लिए डेविड मलान को पछाड़ना टेढ़ी खीर रहेगी जिनके 915 अंक है। 
 
डेविड मलान के लिए भी भारतीय पिचों पर बड़ा स्कोर खड़ा करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा। पहली बार मलान भारतीय पिचों पर भारतीय गेंदबाजों से दो दो हाथ करते हुए दिखेंगे। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि वह स्पिन गेंदबाजी को किस तरह से खेल पाते हैं। 
 
इस सीरीज से पंजाब किंग्स को यह भी पता लग जाएगा कि मलान भारतीय परिस्थितियों में खेलने लायक हैं भी या नहीं। शायद इस कारण ही नीलामी के दौरान प्रीति ने मलान को उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ में ही खरीद लिया था। 
 
इसकी भी संभावना है कि राहलु बनाम मलान के इस मुकाबले में केएल राहुल की एकतरफा जीत हो। लेकिन फिर भी वह मलान को रैंकिंग में नहीं पछाड़ पाएंगे क्योंकि फिलहाल मलान राहुल से 99 अंक आगे है। 3 टी-20 सीरीज में इतना अंतर मिटाना अंसभव सा प्रतीत होता है।


 
5 साल पहले टी-20 क्रिकेट खेलना शुरु किए केएल राहुल ने अब तक 45 मैच खेलकर 44 की औसत से 1542 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं डेविड मलान ने राहुल से एक साल बाद टी-20 क्रिकेट खेलना शुरु किया। अब तक मलान मात्र 19 मैच खेल चुके हैं और 53 की औसत से 855 रन बना चुके हैं। इसमें 9 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है।(वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
33 की उम्र में पहले और आखिरी टेस्ट में 4 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज का हुआ निधन