• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Braithwaite, West Indies, Indian batting
Written By
Last Updated :बारबाडोस , शनिवार, 16 जुलाई 2016 (00:24 IST)

भारत की मजबूत बल्लेबाज और स्पिन का सामना करना चुनौतीपूर्ण : ब्रेथवेट

भारत की मजबूत बल्लेबाज और स्पिन का सामना करना चुनौतीपूर्ण : ब्रेथवेट - Braithwaite, West Indies, Indian batting
बारबाडोस। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लेस ब्रेथवेट ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी काफी मजबूत है और 21 जुलाई से एंटीगा में शुरू होने वाली 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय स्पिनरों के खिलाफ मुकाबला समान रूप से कड़ा होगा।
ब्रेथवेट ने डब्ल्यूआईसीबी वेबसाइट से कहा कि उनकी बल्लेबाजी चाहे वह स्वदेश हो या विदेश, नि:संदेह विश्व में सबसे मजबूत बल्लेबाजी में से एक है। इसे हमारे लिए दुर्भाग्य कहो या सौभाग्य- कैरेबियाई क्षेत्र में बहुत-कुछ भारत जैसी परिस्थितियां हैं। 
 
उन्होंने कहा कि कैरेबियाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट श्रृंखला में थोड़ी सी प्रगति की है और अब उसे इस श्रृंखला में इसे थोड़ा और आगे बढ़ाने की जरूरत है। हालांकि उनका मानना है कि वेस्टइंडीज की पिचें थोड़ा धीमी हैं और उनमें अलग तरह की आक्रमण की जरूरत पड़ेगी। 
 
ब्रेथवेट ने कहा कि भारत स्पिन के साथ आक्रमण करता है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के साथ। हमें थोड़ा धैर्य बनाए रखने की जरूरत है। स्पिन पिछली 2 श्रृंखलाओं या वर्षों से हमारे लिए चुनौती रही है लेकिन मुझे लगता है कि हम इस विधा में थोड़ा बेहतर होते जा रहे हैं। कोच (फिल सिमन्स) ने ऑफ सीजन में बहुत अच्छा काम किया तथा कुछ बल्लेबाजों को लेकर उन्हें स्पिन खेलने में निपुण बनाने की कोशिश की। (भाषा)