रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Birthday Boy Kane Williamson looks to regain fitness ahead of coveted ODI World Cup
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (14:20 IST)

पिछले विश्वकप में मैन ऑफ द सीरीज थे, इस बार फिट होने की तैयारी कर रहे हैं Birthday Boy कीवी कप्तान केन विलियमसन

पिछले विश्वकप में मैन ऑफ द सीरीज थे, इस बार फिट होने की तैयारी कर रहे हैं Birthday Boy कीवी कप्तान केन विलियमसन - Birthday Boy Kane Williamson looks to regain fitness ahead of coveted ODI World Cup
न्यूजीलैंड के कप्तान पिछले विश्वकप के उपविजेता कप्तान थे लेकिन तब और अब में काफी कुछ चीजें बदल गई हैं। पिछले विश्वकप में वह जहां मैन ऑफ द सीरीज थे तो इस विश्वकप में चयन के लिए ही फिटनेस की ओर दौड़ लगा रहे हैं। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम के लिए खुशी की बात यह होनी चाहिए कि केन विलियमसन ने अभ्यास सत्र शुरु कर दिया है।

आज न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अपना 33वां जन्मदिन बना रहे हैं लेकिन 31 मार्च को उनके विश्वकप में जाने की उम्मीद ना के बराबर ही थी। आईपीएल के पहले मैच में ही उन्होंने अपना घुटना चोटिल कर लिया था। सर्जरी के बाद उनका पुनर्वास शुरु हुआ और अब उनके अभ्यास सत्र के वीडियो न्यजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक हैंडल ब्लैक कैप्स ने डाला है।

अगर केन विलियमसन फिट हो गए तो वह शायद एक मात्र ऐसे कप्तान होंगे जो पिछले विश्वकप में भी अपनी टीम के कप्तान थे। इसके अलावा सारी टीमों जिन्होंने पिछले वनडे विश्वकप में भाग लिया था, सभी ने अपने कप्तान बदल लिए हैं। यहां तक की गत विजेता इंग्लैंड के पास भी नया कप्तान है।



विश्वकप 2019 में 578 रन जडकर जीता था मैन ऑफ द सीरीज का खिताब

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब जीता था। विलियम्सन को यह पुरस्कार पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्रदान किया था।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्वकप 2019 फाइनल में अपना पहला रन बनाने के साथ ही नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया था। विलियम्सन इस तरह एक विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए थे।

विलियम्सन ने फाइनल में 30 रन की पारी खेली थी। उनके इस विश्वकप में 10 मैचों से कुल 578 रन हो गए थे और उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान माहेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया था। विलियम्सन कप्तान के तौर पर फाइनल से पहले एक विश्वकप में सर्वाधिक रनों के मामले में जयवर्धने की बराबरी पर थे।विलियम्सन विश्वकप के किसी भी सत्र में 500 से अधिक रन बनाने वाले 4 कप्तानों में से एक हैं।
ये भी पढ़ें
2011 वनडे विश्वकप में नहीं थे रोहित, गुस्से में किया था मैच ना देखने का फैसला, 2023 से पहले खोला दिल