रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Big blow for South Africa as Nortje and Magala ruled out of ODI World Cup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (16:59 IST)

South Africa को वर्ल्ड कप से पहले लगा दोहरा झटका, नॉर्किया और मगाला हुए बाहर

South Africa को वर्ल्ड कप से पहले लगा दोहरा झटका, नॉर्किया और मगाला हुए बाहर - Big blow for South Africa as Nortje and Magala ruled out of ODI World Cup
Nortje and Magala ruled out of ODI World Cup : दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप से पहले दोहरे झटके लगे जब चोटिल तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया (Anrich Nortje) और सिसांडा मगाला (Sisanda Magala) भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए ।
मुख्य कोच रॉब वाल्टर (Rob Walter) ने इसकी पुष्टि की। गेंदबाजी हरफनमौला एंडिले फेलुकवायो (Andile Phehlukwayo) और तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स (Lizaad Williams) को दोनों की जगह विश्व कप टीम में रखा गया है ।
 
वॉल्टर ने कहा ,‘‘ यह बहुत निराशाजनक है कि ये दोनों विश्व कप नहीं खेल सकेंगे । दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं और काफी उपयोगी भी। हम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए लगातार उनका सहयोग करते रहेंगे ।
नॉर्किया को कमर में चोट लगी है । वहीं मगाला बायें घुटने की चोट से जूझ रहे हैं । दोनों दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में शामिल थे । दक्षिण अफ्रीकी टीम को शनिवार को भारत रवाना होना है लेकिन दोनों समय रहते ठीक नहीं हो सके ।
 
दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप में पहला मैच सात अक्टूबर को दिल्ली में श्रीलंका से खेलना है ।(भाषा)
 
दक्षिण अफ्रीका की टीम :
 
तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोत्जी, क्विंटोन डिकॉक, रीजा हेंडरिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडि, एंडिले फेलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स ।