टेस्ट क्रिकेट में भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'सिल्वर जुबली'
बेंगलुरु। विराट कोहली के करिश्माई नेतृत्व में भारत ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे टेस्ट मंगलवार को चौथे ही दिन 75 रन से जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की 'सिल्वर जुबली' पूरी कर ली।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्टों की सीरीज का पुणे में पहला टेस्ट भारत ने 333 रन से गंवा दिया था लेकिन बेंगलुरु में दूसरा टेस्ट 75 रन से जीत लिया। विश्व की नंबर एक टीम भारत ने नंबर दो टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1947 से अब तक 92 टेस्टों में 25 जीते हैं, 41 हारे हैं, एक टाई रहा है और 25 ड्रा खेले हैं।
कप्तान विराट के नेतृतव में भारत की 25 मैचों में यह 16वीं जीत है। विराट से आगे अब सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी हैं जिनके नाम क्रमश: 21 और 27 जीत हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 जीत दर्ज करने के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ 117 टेस्टों में 25 जीत हासिल की है। भारत ने इस सीरीज से पहले इंग्लैंड को 4-0 से हराकर उसके खिलाफ 25 जीत पूरी की थी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट संबंधों की शुरुआत 1947-48 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से हुई थी और तब भारत पांच टेस्टों की सीरीज 4-0 से हार गया था। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत के लिए 1979-80 तक इंतजार करना पड़ा था जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में छह टेस्टों की सीरीज 2-0 से हारी थी। दोनों देशों के बीच सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का नाम 1996-97 की सीरीज में दिया गया था। तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत में एकमात्र टेस्ट गंवाया था।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रखे जाने के बाद से दोनों देशों के बीच इस सीरीज से पहले तक 12 सीरीज हो चुकी थी, जिनमें भारत ने दबदबा बनाते हुए छह सीरीज अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान पांच सीरीज जीती थी जबकि 2003-04 की सीरीज 1-1 से ड्रा रही थी।
ऑस्ट्रेलिया ने 2012-13 में जब भारत का दौरा किया था तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरीज में 4-0 से धो दिया था। हालांकि धोनी को 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा था और तब विराट भारतीय टेस्ट कप्तान बने थे। भारत ने उस दौरे में चार टेस्टों की सीरीज 2-0 से गंवाई थी।
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार भारतीय जमीन पर 2004-05 की सीरीज में टेस्ट सीरीज जीती थी। ऑस्ट्रेलिया वह सीरीज 2-1 से जीतने के बाद फिर तीन अगले भारतीय दौरों में एक भी टेस्ट नहीं जीत पाया है और इस दौरान उसे आठ टेस्ट दौरों में हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि इस सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिल गई थी लेकिन दूसरा उसने गंवा दिया है और दोनों टीमें रांची में 16 मार्च से होने वाले तीसरे टेस्ट में बढ़त बनाने के लिए उतरेंगी। (वार्ता)