मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes missed double century in second test
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 जुलाई 2020 (00:39 IST)

बेन स्टोक्स दोहरा शतक चूके, सिबले के शतक से इंग्लैंड ने खड़ा किया पहाड़ स्कोर

बेन स्टोक्स दोहरा शतक चूके, सिबले के शतक से इंग्लैंड ने खड़ा किया पहाड़ स्कोर - Ben Stokes missed double century in second test
मैनचेस्टर। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक 14 रन से चूक गए।स्टोक्स की शानदार पारी के अलावा डोम सिबले (120) के बीच चौथे विकेट की 260 रन की साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी 9 विकेट पर 469 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की। 
 
जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक 1 विकेट खोकर 32 रन बना लिए थे। जॉन कैंपबेल (12) दसवें ओवर में सैम कुरेन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।खेल समाप्त होने पर क्रेग ब्रेथवेट 6 और अलजारी जोसेफ 14 रन बनाकर खेल रहे थे।
 
इससे पहले दोहरे शतक की ओर तेजी से बढते दिखाई दे रहे स्टोक्स चाय ब्रेक के बाद अपने स्कोर में 4 रन और जोड़कर विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 356 गेंदों का सामना करके अपनी मैराथन पारी में 176 रन बनाए जिसमें 17 चौके और दो छक्के शामिल थे। केमार रोच ने उन्हें विकेट के पीछे शेन डोरिच के हाथों लपकवाया ।
 
उन्हें 157 रन के स्कोर पर शेनोन गैब्रियल की गेंद पर शाइ होप ने गली में जीवनदान दिया। पिछले साल विश्व कप और एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड की जीत के नायक रहे स्टोक्स ने सिबले के साथ 260 रन की साझेदारी भी की।
 
उनका विकेट गिरने के समय इंग्लैंड का स्कोर 395 रन था और 4 विकेट 33 रन के भीतर गिर गए। जोस बटलर 40 के स्कोर पर होल्डर का शिकार हुए, जिनका कैच जोसेफ ने लपका। डोम बेस 31 और स्टुअर्ट ब्रॉड 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

डोम सिबले 120 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरे सत्र में काफी तेजी से रन बनाए। सिबले ने शतक पूरा करने की होड़ में स्टोक्स को मात दी। उन्होंने 312 गेंद में शतक पूरा किया जो 1990 के बाद इंग्लैंड का पांचवां सबसे धीमा शतक है।

दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाए। लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहे सिबले ने स्पिनर रोस्टन चेस की गेंद पर केमार रोच को मिडविकेट में कैच दिया। उन्होंने 372 गेंदों का सामना करके 120 रन बनाए, जो उनका दूसरा सर्वोच्च स्कोर है।

ओली पोप (सात) रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए । चेस ने 105 रन देकर चार विकेट चटकाए। पहले सत्र में वेस्टइंडीज को कोई विकेट नहीं मिल सका । इंग्लैंड ने बेहद धीमी गति से खेलते हुए 26 ओवर में 57 रन बनाए।
ये भी पढ़ें
अगले हफ्ते से इंग्लैंड में स्टेडियम के अंदर जा सकेंगे दर्शक