गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes, IPL 10, Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (17:00 IST)

स्मिथ, धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर स्टोक्स रोमांचित

स्मिथ, धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर स्टोक्स रोमांचित - Ben Stokes, IPL 10, Mahendra Singh Dhoni
लंदन। इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस लुभावने टी-20 टूर्नामेंट में पहली बार खेलते हुए स्टीवन स्मिथ और महेंद्र सिंह धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर रोमांचित हैं।
स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 14 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा। स्टोक्स ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर चैट के दौरान कहा कि मैं एमएस धोनी और स्टीवन स्मिथ के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हूं। इन दोनों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना बेहतरीन होगा। धोनी दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं और स्मिथ भी सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं।
 
स्मिथ के खिलाफ खेलते हुए कुछ मौकों पर माहौल गर्म हो गया था, उनके साथ खेलने को लेकर उत्सुक हूं। वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इस ऑलराउंडर के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा और भारत दौरे पर टेस्ट, वन-डे और टी-20 में इंग्लैंड की हार के बावजूद उन्होंने प्रभावी प्रदर्शन किया। 
 
सुपरजाइंट्स का घरेलू मैदान पुणे है और स्टोक्स वहां खेलने को लेकर बेताब हैं। उन्होंने कहा कि पुणे मेरे पसंदीदा मैदानों में से एक है। भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला मेरे लिए काफी अच्छी रही और मैं इस स्थल पर दोबारा जाने को लेकर उत्सुक हूं। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
मैच में टॉस की कोई भूमिका नहीं होगी : लेहमैन