रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes England India-England tour
Written By
Last Modified: नाटिंघम , मंगलवार, 19 जून 2018 (23:56 IST)

चोटिल बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टी-20 टीम से बाहर

चोटिल बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टी-20 टीम से बाहर - Ben Stokes England India-England tour
नाटिंघम। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 श्रृंखला के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया है।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच से पहले स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी और वे ‘ठीक हो रहा हैं’। उन्होंने उम्मीद जताई कि स्टोक्स भारत के खिलाफ 3 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए फिट हो जाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 50 की बल्लेबाजी औसत रखने वाले डेविड मालान को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है जो चौंकाने वाला फैसला है। मालान ने पांच मैचों में चार अर्द्धशतक लगाए हैं। मालान के अलावा चयनकर्ताओं ने कप्तान इयोन मोर्गन की टीम में टी-20 विशेषज्ञ सैम बिलिंग्स और लियाम डासन को भी नजरअंदाज किया हैं। टीम में टेस्ट कप्तान जो रूट, जानी बेयरस्टा और मोईन अली जैसी अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई हैं। 
 
टीम :  इयान मोर्गन (कप्तान) मोईन अली, जानी बेयरस्टा, जेक बॉल, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरान, टॉम कुरान, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, लिआम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विल्ली। 
 
 
कार्यक्रम- 
 
27 जून : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एकमात्र टी 20, एजबेस्टन 
3 जुलाई : इंग्लैंड बनाम भारत, पहला टी 20, ओल्ड ट्रैफर्ड 
6 जुलाई : इंग्लैंड बनाम भारत, दूसरा टी 20, कार्डिफ 
8 जुलाई : इंग्लैंड बनाम भारत, तीसरा टी 20, ब्रिस्टल
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : स्वीडन ने की थी कोरियाई टीम की जासूसी