• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Cup 2018 England FIFA World Cup 2018
Written By
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 19 जून 2018 (21:45 IST)

विश्व कप में जीत से इंग्लैंड में 1.83 करोड़ लोगों ने टेलीविजन देखने का नया रिकॉर्ड बनाया

विश्व कप में जीत से इंग्लैंड में 1.83 करोड़ लोगों ने टेलीविजन देखने का नया रिकॉर्ड बनाया - World Cup 2018 England FIFA World Cup 2018
लंदन। इंग्लैंड की टीम को भले ही फुटबॉल विश्व कप के मजबूत दावेदारों में नहीं गिना जा रहा हो लेकिन ट्यूनीशिया के खिलाफ उनके पहले मैच के आखिरी क्षणों में मिली जीत को वहां टेलीविजन पर 1.83 करोड़ दर्शकों ने देखा जो इस साल का नया रिकॉर्ड है।

रूस के वोल्गोग्राद में खेले गए इस मैच में कप्तान हैरी केन ने इंजुरी टाइम में गोल कर टीम की 2-1 से जीत सुनिश्चित की। इस मैच को टेलीविजन के 69.2 प्रतिशत दर्शकों ने देखा।


दर्शकों की संख्या के मामले में इस मैच ने पिछले महीने हुई शाही शादी को भी पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही लगभग 30 लाख लोगों ने इस मैच को ऑनलाइन भी देखा जो लाइव दर्शकों के मामले में प्रसारक बीबीसी के लिए रिकॉर्ड है।
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड ने बनाया वन-डे का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोंके 481 रन