मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Beef to Indian players lords cricket ground
Written By
Last Updated :लॉर्ड्स , शनिवार, 11 अगस्त 2018 (23:50 IST)

लॉर्ड्स टेस्‍ट में टीम इंडिया को लंच में परोसा बीफ, मच गया बवाल

Beef
लॉर्ड्स। भारत और इंग्‍लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्‍ट के तीसरे दिन शनिवार को टीम इंडिया को लंच में बीफ परोसे जाने पर सोशल मीडिया में बवाल मच गया। तीसरे दिन लंच के दौरान मीनू में 'ब्रेज्‍ड बीफ पास्‍ता' भी शामिल था।

 
बीसीसीआई ने ट्वीट कर लंच के मीनू की फोटो पोस्‍ट की थी। इसमें 'ब्रेज्‍ड बीफ पास्‍ता' भी दिखाई दे रहा था। इस डिश के अलावा मीनू में ग्रिल्‍ड चिकन, दाल मखनी, बटरनट स्‍क्‍वेश सूप, चिकन टिक्‍का करी भी थी।
 
उल्लेखनीय है ‍कि गौमांस पर भारत में प्रतिबंध है लेकिन इंग्लैंड में यह प्रतिबंधित नहीं है। सोशल मीडिया पर बीसीसीआई के इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर सवाल उठाए।
 
 
कुछ लोगों ने इस मामले में खिलाड़ियों को घेरा, तो कुछ ने पूछा, कहांं गए गोरक्षक। लोगों ने इस मामले में बीसीसीआई की भी कड़ी आलोचना की।
 
एक ट्वीट में कहा गया, हमारे भारतीय खिलाड़ियों के लिए बीफ परोसा जा रहा है कितने शर्म की बात है कि @BCCI  उसको बड़े गर्व से ट्वीट भी कर रहा है... जरा सोचिए।
ये भी पढ़ें
लॉर्ड्स टेस्‍ट में भारत पर पारी से हार का खतरा, वोक्स-बेयरस्टो ने निकाला भारत का दम