• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI Women's Team World Cup Final
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 24 जुलाई 2017 (15:09 IST)

बीसीसीआई महिला टीम के लिए आयोजित करेगा भव्य समारोह

बीसीसीआई महिला टीम के लिए आयोजित करेगा भव्य समारोह - BCCI Women's Team World Cup Final
नई दिल्ली। विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बावजूद लोगों का दिल जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए बीसीसीआई भव्य सम्मान समारोह के आयोजन की तैयारी में है।
 
टीम बुधवार से अलग-अलग जत्थों में यहां पहुंचेगी। सम्मान समारोह की तिथि और स्थान अभी तय नहीं है। यह खिलाड़ियों की उपलब्धता देखकर तय किया जाएगा। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपए का चेक और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रुपए के चेक दिए जाएंगे। खिलाड़ियों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कराने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
 
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि वे फाइनल जरूर हार गई हैं लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। बीसीसीआई टीम के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। प्रधानमंत्री मोदी से भी उनकी मुलाकात के प्रयास किए जा रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई और सीओए का मानना है कि महिला क्रिकेट की इस लोकप्रियता को भुनाना चाहिए। इसके लिए महिला आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है। फिलहाल तो फोकस अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप पर है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हमने भावी पीढ़ी के लिए मंच तैयार कर दिया है : मिताली