शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI prez Sourav Ganguly wishes Harbhajan Singh
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (11:55 IST)

'भज्जी कभी लड़ने से नहीं कतराए', दादा ने हरभजन के संन्यास के बाद ऐसे दी बधाई

'भज्जी कभी लड़ने से नहीं कतराए', दादा ने हरभजन के संन्यास के बाद ऐसे दी बधाई - BCCI prez Sourav Ganguly wishes Harbhajan Singh
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करने वाले पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी।

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बयान में कहा, “ मैं हरभजन सिंह को उनके शानदार करियर के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन भज्जी हार मानने वाले नहीं हैं। उन्होंने कई बाधाओं को पार किया है और हर बार उठने के लिए कई रुकावटों को पीछे छोड़ा है। जिस चीज ने मुझे उनके बारे में सबसे ज्यादा प्रेरित किया, वह उनकी प्रदर्शन करने की भूख थी। उनकी ताकत उनकी हिम्मत और साहस थी। वह हमेशा बहुत जोशीले थे और उनके अपार आत्मविश्वास का मतलब था कि वह कभी भी लड़ाई से नहीं कतराते थे। उन्होंने ड्रेसिंग रूम के माहौल को भी हल्का रखा और यह सच में महत्वपूर्ण है। ”

उल्लेखनीय है कि हरभजन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपना क्रिकेट करियर समाप्त किया। 417 टेस्ट और 269 वनडे विकेट उनके नाम हैं।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, “ हरभजन सिंह का टीम इंडिया के साथ शानदार करियर रहा है। वह घर और बाहर दोनों जगह कई यादगार जीत का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपना क्रिकेट धैर्य और जोश के साथ खेला और सभी का दिल जीता। उनकी लड़ाई की भावना और टीम के दबाव में होने की स्थिति में प्रदर्शन करने का उनका उत्साह कुछ ऐसा है जो हमेशा याद रहेगा। मैदान पर उनकी मौजूदगी ने सभी का मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने गेंद के साथ एक प्रमुख भूमिका निभाई, लेकिन हमें यह याद रखना चाहिए कि उन्होंने बल्ले के साथ भी कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं, जिससे हमें जीत मिली। मैं उन्हें उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं और उन्हें खेल से करीब से जुड़े हुए देखना चाहते हैं। ”
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया ने भी दी भज्जी को बधाई

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में कोच राहुल द्रविड़ जो उनके समकालीन क्रिकेटर थे उन्होंने हरभजन सिंह को करियर के लिए बधाई दी और आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भी दी।

इसके अलावा कप्तान विराट कोहली जो कुछ समय तक हरभजन सिंह के साथ क्रिकेट खेले हैं ने भी भज्जी द्वारा भारतीय क्रिकेट की सेवा करने का धन्यवाद दिया।

इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी ऐसे ही शब्दों से हरभजन सिंह का धन्यवाद दिया। यह वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया।
सचिन से लेकर लक्ष्मण तक ने भी दी बधाई

सचिन तेंदुलकर ने भी हरभजन सिंह को अपने करियर को पूर्ण करने के लिए बधाई थी। उन्होंने याद किया वह पहली बार भज्जी से 95 में मिले थे और फिर अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ यादें साझा की।
इसके अलावा कमेंट्री बॉक्स में उनका साथ निभाने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने भी हरभजन सिंह को एक बेहतरीन करियर के लिए धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें
Pro Kabaddi League: नवीन का जवाब नहीं ढूंढ पायी मुंबई, दिल्ली की शानदार जीत