सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI President सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (12:43 IST)

BCCI President सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी

Sourav Ganguly | BCCI President सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को दिल का हल्का दौरा पड़ने के 5 दिन बाद गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और वे फिट हैं। 48 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर की एंजियोप्लास्टी की गई है।
घर लौटने के लिए अपने निजी वाहन में बैठने से पहले गांगुली ने कहा कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं। उन्होंने कहा कि मैं सभी डॉक्टरों, नर्सों और मेरा उपचार करने वाले अस्पताल के सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं। गांगुली ने शनिवार को कसरत के दौरान सीने में तकलीफ की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए सिराज, भीगी पलकों का वीडियो वायरल