शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI Kumble Kohli issue
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 22 जून 2017 (09:45 IST)

क्यों हुआ कोहली-कुंबले विवाद, बीसीसीआई में बवाल...

क्यों हुआ कोहली-कुंबले विवाद, बीसीसीआई में बवाल... - BCCI Kumble Kohli issue
नई दिल्ली। टीम इंडिया को मुख्य कोच अनिल कुंबले के इस्तीफा के बाद भी कोहली-कुंबले विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि कोहली को भी इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
 
बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी मुख्य कोच के इस्तीफा देने के बाद भारतीय टीम के प्रशासनिक मैनेजर कपिल मल्होत्रा से अनिल कुंबले-विराट कोहली विवाद पर विस्तृत रिपोर्ट मांगेंगे। पता चला है कि प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय 24 जून को मुंबई में बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के साथ कुंबले के इस्तीफे के बारे में चर्चा करेंगे।
 
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की कि आईसीसी की सालाना बैठक के लिए इंग्लैंड में मौजूद जौहरी ने मल्होत्रा से आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के दौरान हुई सारी घटनाओं की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।
 
सूत्रों ने कहा कि जौहरी ने मल्होत्रा से इंग्लैंड में हुई घटना की रिपोर्ट मांगने के लिए कहा गया है। जौहरी के फिर इस रिपोर्ट को सीओए प्रमुख विनोद राय को सौंपने की उम्मीद है। मल्होत्रा अभी वेस्टइंडीज में हैं जो भारतीय टीम के प्रशासनिक मैनेजर के रूप में उनका अंतिम टूर्नामेंट है। उनके जल्द ही रिपोर्ट देने की उम्मीद है।
 
सीईओ यह भी पता करेंगे कि पूरी घरेलू सीरीज के दौरान प्रशासनिक मैनेजर रहे अनिल पटेल ने कप्तान और कोच के बीच मतभेद का जिक्र करने वाली कोई रिपोर्ट दी थी। अगर ऐसा था तो इस रिपोर्ट को भी सीओए के सुपुर्द किया जायेगा।
 
पता चला है कि सीओए को मतभेदों के बारे में तभी पता चला जब उसने कोहली और कुंबले से आईपीएल फाइनल के दिन अलग से बात की। 
 
ये भी पढ़ें
खुश हुए गौतम गंभीर, ट्वीट कर दी यह जानकारी...