शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Justice Lodha Committee, Supreme Court
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (23:12 IST)

लोढा समिति की सिफारिशों पर बीसीसीआई ने बनाया 'पैनल'

लोढा समिति की सिफारिशों पर बीसीसीआई ने बनाया 'पैनल' - BCCI, Justice Lodha Committee, Supreme Court
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जस्टिस लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने में आ रही अड़चनों पर विचार-विमर्श करने के लिए  उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू की अध्यक्षता में एक पैनल का मंगलवार को गठन कर दिया।
              
बीसीसीआई ने जस्टिस लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने और बोर्ड बनाम क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार तथा अन्य के मामले में चर्चा करने  के लिए  कार्य समिति की बैठक बुलाई  थी। बैठक के बाद बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, सदस्यों का एक स्वर में मानना है कि सिफारिशें काफी जटिल हैं और इन्हें बोर्ड में लागू करने के लिए  व्यापक स्तर पर परिवर्तन करने होंगे।
            
ठाकुर ने कहा, सदस्यों का मानना है कि इससे भविष्य में तकनीकी और कानूनी बाधाएं आ सकती हैं। इस मामले की जटिलता को देखते हुए  सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया कि उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक पैनल गठित किया जाए। 
           
उन्होंने कहा, इस पैनल को बीसीसीआई के वकील अभिनव मुखर्जी सहित तीन प्रख्यात वकील मदद करेंगे। हमने सर्वसम्मति से उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू को पैनल का अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है।
           
बीसीसीआई अध्यक्ष ने बताया कि यह पैनल बीसीसीआई की तरफ से जस्टिस लोढा समिति से बातचीत करेगा और बोर्ड को सलाह भी देगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वाराणसी रोड शो में बीमार हुईं सोनिया गांधी को दिल्‍ली लाया गया