BCCI, IPL, TV broadcasting rights, contract, Sony Max
Written By
Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (19:37 IST)
BCCI को IPLके टीवी अधिकारों से 4 अरब डॉलर की कमाई!
नई दिल्ली। आईपीएल मीडिया अधिकार देने में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए बीसीसीआई ने सोनी मैक्स और अन्य इच्छुक बोलीदाताओं से बोली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कहा है। अनुमान है कि आईपीएल के नए टीवी अधिकारों से लगभग 4 अरब डॉलर की कमाई होगी
सोनी मैक्स के पास आईपीएल के शुरुआती वर्ष 2008 से ही टीवी अधिकार है और विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई की इस संबंध में सोनी मैक्स के साथ बातचीत की अवधि 28 जुलाई को समाप्त हो गई है।
बीसीसीआई आईपीएल में ‘अगली अधिकार अवधि’ की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से करना चाहता है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार बोर्ड पहले ही अंतिम लिखित प्रस्ताव कर चुका है। इसमें कहा गया है कि अगली अधिकार अवधि के लिए मीडिया अधिकार खुली निविदा के जरिए निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से दिए जाएंगे। (भाषा)