मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. bcci
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (13:39 IST)

बीसीसीआई के नए प्रशासकों ने हटाए पुराने अधिकारी

बीसीसीआई के नए प्रशासकों ने हटाए पुराने अधिकारी - bcci
सर्वोच्च अदालत की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने सोमवार को पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के द्वारा नियुक्त किए गए कुछ पुराने पदाधिकारियों को बोर्ड से बेदखल कर दिया।
सर्वोच्च अदालत ने प्रशासकों की समिति को बोर्ड के संचालन के लिए नियुक्त किया है जिसमें पूर्व कंट्रोलर एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय, आईडीएफसी के महानिदेशक विक्रम लिमये, पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर डियाना इदुलजी और इतिहासकार रामचंद्र गुहा शामिल हैं।
 
गत माह 30 जनवरी को इस समिति ने बोर्ड में पदभार संभाला था। समझा जाता है कि इस समिति ने बोर्ड से हटाए गए अध्यक्ष ठाकुर और सचिव शिर्के द्वारा नियुक्त किए गए पदाधिकारियों को हटाया है। बीसीसीआई के अधिकारियों की नियुक्ति और कार्यकाल फिलहाल उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी संभाल रहे हैं।
 
सर्वोच्च अदालत ने दो जनवरी को ठाकुर और शिर्के को उनके पदों से हटा दिया था। उन्हें बीसीसीआई में लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने में बाधा पैदा करने के आरोपों के तहत हटाया गया था। उच्चतम न्यायालय ने इससे पहले अधिकतर उन पदाधिकारियों को पदों से बेदखल किया है जो लोढा समिति की सिफारिशों के मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
श्रीलंका के कप्तान मैथ्यूज चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर