• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh-West Indies ODI
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (11:07 IST)

मुशफिकुर रहीम के अर्द्धशतक से बांग्लादेश की आसान जीत, विंडीज को 5 विकेट से हराया

मुशफिकुर रहीम के अर्द्धशतक से बांग्लादेश की आसान जीत, विंडीज को 5 विकेट से हराया - Bangladesh-West Indies ODI
ढाका। मुशफिकुर रहीम के नाबाद 55 रनों की बदौलत बांग्लादेश ने पहले एकिदवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां विंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। विंडीज के 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने मुशफिकुर की पारी की बदौलत 35.1 ओवरों में 5 विकेट पर 196 रन बनाकर जीत दर्ज की और 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई।


सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने भी 57 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। इससे पहले विंडीज की टीम मशरेफ मुर्तजा (30 रन पर 3 विकेट) और मुस्तफिजुर रहमान (35 रन पर 3 विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 9 विकेट पर 195 रन ही बना सकी।

मुशफिकुर ने साकिब अल हसन (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी करके मेजबान टीम की पारी को संभाला, जो शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम की धीमी पिच पर 89 रन तक 3 विकेट गंवा चुकी थी। रोवमैन पावेल ने साकिब को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।

लेकिन सौम्य सरकार ने 13 गेंदों में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रनों की तेज पारी खेलकर मेहमान टीम की जीत की उम्मीद तोड़ दी। अपनी पारी में 5 चौके जड़ने वाले मुशफिकुर ने रोस्टन चेज की गेंद पर एक रनों के साथ 31वां अर्द्धशतक पूरा किया और फिर लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू की गेंद पर 2 रनों के साथ टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इससे पहले विंडीज का कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया।

टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम बमुश्किल 200 रनों के करीब पहुंचने में सफल रही। सलामी बल्लेबाज शाई होप 43 रनों के साथ टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। कीमो पाल ने 36 जबकि रोस्टन चेज ने 32 रन बनाए।
ये भी पढ़ें
हॉकी विश्व कप में जर्मनी ने जीत की लय रखी कायम, मलेशिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में