मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh National Cricket Team
Written By
Last Modified: रविवार, 29 सितम्बर 2019 (19:24 IST)

Bangladesh महिला क्रिकेट टीम के भारतीय कोच पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे

Bangladesh महिला क्रिकेट टीम के भारतीय कोच पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे - Bangladesh National Cricket Team
ढाका। बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम से जुड़े भारतीय कोच और सहयोगी स्टाफ के सदस्य अगले महीने टीम के साथ पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएंगे। 
 
बांग्लादेश की टीम 26 अक्टूबर से 4 नवंबर तक पाकिस्तान के दौर पर जाएगी। जहां उसे लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के अलावा 2 एकदिवसीय मुकाबले भी खेलने हैं। टीम हालांकि बांग्लादेश सरकार से सुरक्षा संबंधी मंजूरी मिलने के बाद ही पाकिस्तान जाएगी।
 
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करने के भारत सरकार के फैसले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है।
 
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने रविवार को बताया कि अगर टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाती है तो मुख्य कोच अंजू जैन, सहायक कोच देविका पालशिखर और ट्रेनर कविता पांडे दौरे पर नहीं जाएंगी। 
 
चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय टीम से जुड़े भारतीय कोच और सहयोगी स्टाफ के सदस्य 20 से 28 अक्टूबर तक श्रीलंका में खेली जाने वाली एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए जाने वाली बांग्लादेश की टीम के साथ रहेंगे। 
 
चौधरी ने कहा, पाकिस्तान दौरे के समय हमारी एक टीम श्रीलंका भी जाएगी। पाकिस्तान दौरे को लेकर होने वाली परेशानी को देखते हुए हमने कोचिंग टीम के भारतीय सदस्यों को श्रीलंका जाने वाली टीम के साथ भेजने का फैसला किया है।
 
श्रीलंका की पुरुष टीम पर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से परहेज करती रही हैं।
ये भी पढ़ें
भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच तीसरा टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द