गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh announces Test Squad against India
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (14:30 IST)

भारत के खिलाफ टेस्ट में इस एक बदलाव के साथ उतरेगी बंगलादेश की टीम

India vs Bangladesh
INDvsBAN बंगलादेश ने भारत के साथ होने वाले दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम की जगह बल्लेबाज जाकेर अली को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।

बंगलादेश के चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान दौरे पर गई टीम में एक बदलाव करते हुए चोटिल शोरिफुल इस्लाम की जगह बल्लेबाज जाकेर अली को टीम में जगह दी है। शोरिफुल पाकिस्तान के साथ पहले टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी और उनकी ग्रोइन इंजरी हुई थी इस कारण वह दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे।

जाकेर ने एशियाई खेल 2023 में बंगलादेश के लिए पदार्पण करने के बाद कुल 17 टी-20 खेले हैं, हालांकि उन्हें अब तक टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने अब तक कुल 49 प्रथम श्रेणी मैच में चार शतक लगाते हुए 41.47 की औसत से रन बनाए हैं।(एजेंसी)
भारत के साथ होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए बंगलादेश की टीम इस प्रकार है:- नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, खालिद अहमद, तसकीन अहमद, हसन महमूद, तैजुल इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय,नाहिद राणा नईम हसन और जाकेर अली।


ये भी पढ़ें
23 साल बाद इंग्लैंड से वनडे मैच जीतकर आयरलैंड ने रचा इतिहास