• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Azharuddin's nomination for HCA President rejected
Written By
Last Modified: हैदराबाद , शनिवार, 14 जनवरी 2017 (15:20 IST)

अजहरुद्दीन का एचसीए अध्यक्ष पद का नामांकन रद्द

अजहरुद्दीन का एचसीए अध्यक्ष पद का नामांकन रद्द - Azharuddin's nomination for HCA President rejected
हैदराबाद। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) अध्यक्ष पद के लिए भरे गए नामांकन पत्रों को शनिवार को निर्वाचन अधिकारी ने नामंजूर कर दिया। 
 
एचसीए सूत्रों ने बताया कि अजहर का आवेदन निर्वाचन अधिकारी के राजीव रेड्डी ने नामंजूर कर, क्योंकि उन्हें यह पक्का पता नहीं था कि बीसीसीआई ने उन पर मैच फिक्सिंग के लिए लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है या नहीं? और वे एचसीए के मतदाता हैं या नहीं?
 
सूत्रों ने कहा कि उनका (अजहर) नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी ने जांच के बाद नामंजूर कर दिया। पीठासीन अधिकारी ने बीसीसीआई को लिखा था कि क्या उन पर मैच फिक्सिंग के लिए लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया गया है या नहीं? बीसीसीआई ने इसका जवाब नहीं दिया।
 
एक अन्य सूत्र ने हालांकि कहा कि निर्वाचन अधिकारी को बीसीसीआई के बजाय लोढ़ा समिति को लिखना चाहिए था। इसके अलावा यह भी मसला है कि अजहर एचसीए के मतदाता हैं या नहीं? 
 
अजहर से जब उनका नामांकन रद्द किए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं दुखी और निराश हूं। मुझे अदालत ने सभी आरोपों से बरी कर रखा है। अजहरुद्दीन ने इस सप्ताह के शुरू में एचसीए के शीर्ष पद के लिए नामांकन भरा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नरसिंह यादव ने सीबीआई के पास दर्ज कराया बयान