नरसिंह यादव ने सीबीआई के पास दर्ज कराया बयान
नई दिल्ली। डोप टेस्ट में विफल रहने के बाद अंतिम समय में रियो ओलिंपिक में हिस्सा लेने से वंचित रह गए पहलवान नरसिंह यादव ने शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पास बयान दर्ज कराया।
हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच जनवरी में सीबीआई को सौंप दी थी, क्योंकि पहलवान नरसिंह ने अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया था। मामला सौंपे जाने के बाद सीबीआई ने मामला तो दर्ज किया था लेकिन नरसिंह का बयान दर्ज नहीं हुआ था। माना जा रहा है कि नरसिंह के बयान दर्ज हो जाने के बाद जांच में तेजी आएगी।
रिपोर्ट के अनुसार नरसिंह ने अपने खिलाफ चल रहे डोपिंग मामले में सीबीआई के पास बयान रिकॉर्ड करा दिया है। नरसिंह ने अपने बयान में कहा कि उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही रेसलिंग मैट पर वापस लौटूंगा।
उल्लेखनीय नरसिंह डोप टेस्ट में 2 बार पॉजीटिव पाए गए थे। नाडा से हालांकि उन्हें क्लीनचिट मिली थी लेकिन खेल पंचाट ने उनकी दलीलें ठुकरा दीं थी और उन पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया था। प्रतिबंध के बाद वे रियो ओलंपिक में भाग नहीं ले पाए थे। रियो में उन्हें कुश्ती के 74 किलो भार वर्ग में हिस्सा लेना था। (वार्ता)