बिग बैश लीग से जुड़ीं हरमनप्रीत
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई महिला बिग बैश ट्वंटी-20 लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की टीम सिडनी थंडर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्टार आलराउंडर हरमनप्रीत कौर के साथ लीग के अगले सत्र के लिए करार किया है।
डब्ल्यूबीबीएल ने जारी एक विज्ञप्ति में इस बात की पुष्टि की। बिग बैश के साथ हुए इस नए करार के साथ ही हरमनप्रीत विदेशी ट्वंटी-20 क्रिकेट लीग में खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर ने उनके अलावा एक और विदेशी खिलाड़ी वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर स्टेफनी टेलर को भी अपनी टीम में शामिल किया है।
टीम सिडनी थंडर ने बताया कि वह भारतीय उपकप्तान को टीम में शामिल करने के लिए प्रयासरत थी और उन्हें खुशी है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दे दी।
उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने गत दिनों इस बात के संकेत दिए थे कि हरमनप्रीत जल्द ही किसी विदेशी ट्वंटी-20 लीग के लिए खेल सकती हैं। खुद हरमनप्रीत ने भी इस बात का दावा किया था कि उन्हें कई विदेशी टीमों की तरफ से खेलने का प्रस्ताव मिला है।
हरमनप्रीत ने कहा, 'मुझे तीन विदेशी टीमों की तरफ से खेलने का प्रस्ताव मिला था लेकिन मैंने सिडनी थंडर से जुड़ने का फैसला लिया क्योंकि वह न केवल एक शानदार टीम है बल्कि गत चैंपियन भी हैं।' सिडनी थंडर ने डब्ल्यूबीबीएल के वर्ष 2015-16 के उद्घाटन सत्र में खिताबी जीत हासिल की थी। (वार्ता)