गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australian skipper Pat Cummins becomes the most expensive player in histoyr of IPL Auction
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (16:46 IST)

20 करोड़ की रिकॉर्ड रकम के साथ पैट कमिंस हुए हैदराबाद के

20 करोड़ की रिकॉर्ड रकम के साथ पैट कमिंस हुए हैदराबाद के - Australian skipper Pat Cummins becomes the most expensive player in histoyr of IPL Auction
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस दुबई में चल रही आईपीएल नीलामी के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने , उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा।  ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टेस्ट में कप्तानी करने वाले पैट कमिंस को इससे पहले भी एक सत्र में 15.5 करोड़ की रकम मिल गई थी। इसके बाद पिछले सत्र में सैम करन को पंजाब किंग्स द्वारा 16 करोड़ की रकम मिली थी।

आईपीएल नीलामी में कमिंस पर पहली बार बड़ी बोली नहीं लगी है। 2020 के टूर्नामेंट से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 15 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था।इस साल ऑस्ट्रेलिया को दो खिताब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्वकप जितवा चुके हैं। हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन शायद उन्हें इस सत्र का कप्तान घोषित कर दें। इससे पहले पैट कमिंस ने 2021 में कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से सत्र खेला था।
ये भी पढ़ें
14 करोड़ रुपए में डैरिल मिचेल को चेन्नई ने IPL नीलामी में खरीदा