गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australian cricket team saw film 'Lion'
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017 (00:14 IST)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने देखी ‘लॉयन’

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने देखी ‘लॉयन’ - Australian cricket team saw film 'Lion'
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पुणे में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट क्रिकेट मैच से पहले ऑस्कर के लिए नामित फिल्म ‘लॉयन’ देखी, जिसका उनके लिए विशेष स्क्रीनिंग की गई थी। 
ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिकी निर्माताओं ने मिलकर यह फिल्म तैयार की है और वह अभी ऑस्कर की दौड़ में शामिल है, जिसके परिणाम की घोषणा इस सप्ताहांत की जाएगी। फिल्म इस शुक्रवार को भारत में रिलीज होगी लेकिन इससे कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए इसकी विशेष स्क्रीनिंग की गई, जो अभी पुणे में टेस्ट मैच खेल रही है। 
 
गार्थ डेविस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लायन’ में देव पटेल, निकोल किडमैन और सन्नी पवार मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसकी शूटिंग मुख्य रूप से भारत, मेलबोर्न और तस्मानिया में हुई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय टीम 105 रनों पर सिमटी