• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia in trouble due to injury due to players before the initial Test match against India
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (17:01 IST)

भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशानी में ऑस्ट्रेलिया

भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशानी में ऑस्ट्रेलिया - Australia in trouble due to injury due to players before the initial Test match against India
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा कि भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशानी का सामना कर रही उनकी टीम के लिए अनुभवी शॉन मार्श सलामी बल्लेबाज के विकल्प हो सकते है।दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से दिन-रात्रि प्रारूप में एडीलेड में खेला जाएगा। 
 
अनुभवी डेविड वॉर्नर चोट के कारण पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे जबकि युवा पुकोवस्की भी भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में ‘कनकशन’ का शिकार हो गए थे। हेलमेट से गेंद टकराने के बाद शुरुआती मैच में उनका खेलना संदिग्ध है। जो बर्न्स के लय में नहीं होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम की परेशानी बढ़ गई है। 
 
बार्डर ने कहा कि मार्नुस लाबुशेन और मार्क्स हैरिस इस भूमिका को निभा सकते है लेकिन शानदार लय में चल रहे 37 साल के शॉन मार्श भी बेहतर विकल्प है। बॉर्डर ने कहा, ‘आप शीर्ष क्रम पर मार्नुस लाबुशेन को आजमा सकते है। उन्होंने दिखाया है कि वह नई गेंद का सामना कर सकते है।’ 
उन्होंने कहा, ‘शीर्ष क्रम में अनुभव की जरूरत को देखते हुए शॉन मार्श भी इस भूमिका को निभा सकते है।’ मार्श ने अक्टूबर के बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हुए पिछली छह पारियों में तीन शतक के साथ एक अर्द्धशतक लगाया है।
ये भी पढ़ें
पूनिया, वलारिवन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, मोना पार्थसारथी को सर्वश्रेष्ठ खेल पत्रकार का पुरस्कार