• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia, Glenn Maxwell, ODI series
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , रविवार, 31 जुलाई 2016 (22:07 IST)

ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम से बाहर हुए मैक्सवेल

Cricket News
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के वनडे विशेषज्ञ क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल को अपनी खराब फार्म का खामियाजा भुगतना पड़ा, जब श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने वनडे सीरीज के लिए  रविवार को टीम की घोषणा कर दी है, लेकिन मैक्सवेल को टीम से बाहर रखा है। 27 वर्षीय ऑलराउंडर ने पिछले महीने वेस्टइंडीज में हुई त्रिकोणीय सीरीज में नाबाद 46 रन बनाते हुए  टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन अगली तीन पारियों में वह बुरी तरह फ्लाप रहे और मात्र सात रन ही जोड़ सके। 
           
राष्ट्रीय चयनकर्ता रोड मार्श ने कहा, 'हम जानते हैं कि मैक्सवेल टीम के लिए एक मैच विजेता खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन उनकी मौजूदा फार्म चिंताजनक है। उनका पिछले 10 मैचों में 10 से भी कम का बल्लेबाजी औसत रहा है जो वाकई निराशाजनक है।'
           
उन्होंने कहा, 'मैक्सवेल को टीम से बाहर करना एक कठिन निर्णय था लेकिन उन्हें खराब फार्म से उबरने के लिए  कुछ वक्त चाहिए। हमने मैक्सवेल से घरेलू टूर्नामेंटों में खेलने और अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है ताकि वह फार्म में वापसी कर फिर टीम में जगह बना सकें। वह खराब फार्म से जरूर गुजर रहे हैं लेकिन वह टीम के लिए एक उपयोगी खिलाड़ी हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह अपनी लय जल्द ही हासिल कर लेंगे।' 
 
वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम में न्यू साउथ वेल्स के ऑलराउंडर मोएसिस हेनरिक्स की टीम में वापसी हुई है। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ गया है। टेस्ट सीरीज के बाद शुरु हो रही पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त को कोलंबो में होगा। 
      
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है - 
स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉर्ज बैली, नाथन काल्टर नाइल, जेम्स फॉकनर, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, मोएसिस हेनरिक्स, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, मिशेल स्टार्क और मैथ्यू वेड। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सीन विलियम्स का शतक बेकार, न्यूजीलैंड जीता