• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia Bangladesh India Ashes Tour
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (21:54 IST)

ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश, भारत एशेज दौरा तय समय पर!

ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश, भारत एशेज दौरा तय समय पर! - Australia Bangladesh India Ashes Tour
मेलबोर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) का अपने खिलाड़ियों की यूनियन के साथ भुगतान विवाद के सुलझने की उम्मीदों के बीच अब ऐसा  माना जा रहा है कि उसका बांग्लादेश, भारत और एशेज दौरा अब तय समय पर हो सकता है।  
 
स्थानीय मीडिया खबरों के मुताबिक सीए खिलाड़ियों की यूनियन के साथ भुगतान को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के काफी करीब पहुंच गया है और उसने इसके लिए किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से भी मना कर दिया है।  
 
मीडिया खबरों के अनुसार बांग्लादेश का दो टेस्टों का दौरा, उसके बाद भारत दौरा और फिर इस वर्ष के आखिर में एशेज सीरीज के मद्देनज़र दोनों पक्ष अब मौजूदा भुगतान विवाद को सुलझाने के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं और इस सप्ताह के अंत में यह विवाद समाप्त हो जाएगा। इसकी घोषणा मंगलवार देर शाम तक होने की संभावना है। वेतन विवाद को लेकर ही ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने इंकार कर दिया था।
 
स्थानीय मीडिया ने कैमरन विलियम्स के हवाले से बताया कि कप्तान स्टीवन स्मिथ ने उनसे कहा है कि वेतन विवाद अब समाप्त हो गया है और सोमवार के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। स्मिथ से पहले पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी वेतन विवाद के कारण बांग्लादेश, भारत और एशेज दौरों को लेकर होने वाले नुकसानों से देश को अवगत कराया गया था।
 
क्लार्क ने कहा था कि यदि हम बांग्लादेश नहीं जाते हैं तो इससे दोनों देशों के संबंधों पर असर पड़ेगा। यदि हम भारत का दौरा नहीं करते हैं तो इससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की छवि खराब होगी। उन्होंने कहा था कि इस पूरे मामले के निपटारे के लिए कप्तान स्मिथ को अधिक सक्रिय रहना चाहिए।
 
वेतन विवाद के हल होने से अब ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश, भारत और एशेज दौरा अब तय समय पर हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया को 27 अगस्त से 8 सितंबर के बीच बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद फिर उन्हें भारत का दौरा करना है और फिर नवंबर में इंग्लैंड से एशेज सीरीज खेलनी है।
ये भी पढ़ें
श्रीलंका टेस्ट टीम में चांडीमल और तिरिमाने की वापसी