गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia A India A Holland Cricket Match, Cricket Team
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 सितम्बर 2018 (18:11 IST)

ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 98 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 98 रन से हराया - Australia A India A Holland Cricket Match, Cricket Team
बेंगलुरु। बाएं हाथ के स्पिनर जॉन हॉलैंड के दूसरी पारी में छह विकेट के दम पर ऑस्ट्रेलिया ए ने दो अनौपचारिक चार दिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में बुधवार को भारत ए को 98 रन से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली।
 
 
भारत ए को दूसरी पारी में जीत के लिए 262 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम ने हॉलैंड की फिरकी में फंस कर घुटने टेक दिए और 59.3 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट हो गई। हॉलैंड ने 24.3 ओवर में 81 रन देकर छह विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में भी तीन विकेट लिए थे। 
 
भारत ए के लिए सिर्फ मयंक अग्रवाल ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कर सके। उन्होंने 189 गेंद की पारी में एक छक्का और नौ चौके की मदद से 80 रन बनाए। 
 
भारत ए ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 63 रन से आगे से की। सलामी बल्लेबाज मयंक और पहली पारी में नाबाद 91 रन बनाने वाले अंकित बावने (25) ने टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया लेकिन पारी के 38वें ओवर में हॉलैंड ने बावने को बोल्ड कर 73 रन की इस साझेदारी को तोड़ा। 
 
इस साझेदारी के टूटने के बाद भारत ए की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 163 रन पर ऑल आउट हो गई। भारतीय पारी में चार बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकाम रहे। हॉलैंड के छह विकेट के अलावा ब्रेंडन डॉगइट को दो और क्रिस ट्रीमैन तथा ट्रेविस हेड को एक-एक सफलता मिली।
ये भी पढ़ें
यूएस ओपन : मैराथन मैच जीतकर नडाल पहुंचे सेमीफाइनल में