Last Updated :डरबन , गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (10:02 IST)
डेविड मिलर की तूफानी पारी, दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
डरबन। किंग्समीड पर खेले गए बुधवार को तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने विशाल रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर कुल 371 रन बनाए थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने डेविड मिलर के अविजित 118 रनों के बदौलत चार गेंद शेष रहते हुए मैच चार विकेट से अपने नाम कर लिया। घर में यह किसी भी टीम का दूसरा सर्वोच्च स्कोर का सफल पीछा करने का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। (वार्ता)