Last Modified: इंदौर ,
गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (10:45 IST)
भुवनेश्वर कुमार घायल, इंदौर में नहीं खेलेंगे
इंदौर। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने घायल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह मध्यम गति के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में चुना है।
कोलकाता के ईडन गार्डन में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पीठ के मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भुवनेश्वर कुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।