• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Asia Cup cricket, India Hongkong match
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (07:58 IST)

एशिया कप : भारत ने 26 रन से जीता मैच, हांगकांग ने दिल

एशिया कप : भारत ने 26 रन से जीता मैच, हांगकांग ने दिल - Asia Cup cricket, India Hongkong match
दुबई। भारत ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में दुनिया की सबसे कमजोर टीम माने जाने वाली हांगकांग को 26 रनों से हरा दिया। भारत ने शिखर धवन के शतक की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 285 रन बनाए थे। जवाब में हांगकांग की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 259 रन ही बना सकी। निजाकत ने 92 और अशुमन रथ ने 73 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया। भारत की तरफ से चहल और पदार्पण मैच खेल रहे खलील अहमद ने 3-3 विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव 2 विकेट लेने में सफल रहे। बुधवार को भारत का दिलचस्प मुकाबला शाम 5 बजे से पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।


हांगकांग का आठवां विकेट पैवेलियन लौटा : खलील अहमद ने हांगकांग का आठवां विकेट हासिल किया। उन्होंने अहसान खान (22) को अपनी ही गेंद पर लपक लिया। इस तरह 49.1 ओवर में हांगकांग 256 रनों के कुल स्कोर पर 8 विकेट गंवा चुका था।

चहल को मिली तीसरी सफलता : इस मैच में चहल ने तीसरी सफलता तब हासिल की, जब 47वें ओवर में उन्होंने हांगकांग का सातवां विकेट मैकेनी (7) को धोनी के द्वारा स्टंप आउट करवा दिया। तब टीम का स्कोर 240 रन था। 

चहल ने एक ही ओवर में लिए 2 विकेट : चहल ने 45वें ओवर में हांगकांग के दो बल्लेबाजों किंचित शाह (17) और एजाज खान (0) के विकेट झटके। हांगकांग की टीम 44.4 ओवरों में 228 रनों के कुल स्कोर पर 6 विकेट खो चुकी थी।
 
हांगकांग का चौथा विकेट आउट :  चहल ने हांगकांग के बल्लेबाज बाबर हयात (18) का शिकार करके भारत को चौथी सफलता दिलाई। चहल की गेंद पर कट करने के प्रयास में हयात धोनी को कैच दे बैठे। हांगकांग का चौथा विकेट 40.2 ओवर में 199 रनों पर पैवेलियन लौटा। 
 
हांगकांग ने तीसरा विकेट खोया : 191 रनों के कुल स्कोर पर हांगकांग ने तीसरे विकेट के रूप में कार्टर को गंवाया। खलील अहमद ने मैच का दूसरा विकेट कार्टर (3) को धोनी के दस्तानों में झिलवाकर लिया।
हांगकांग का दूसरा विकेट गिरा : पदार्पण मैच खेल रहे भारत के खलील अहमद ने भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई। खलील ने हांगकांग के सलामी बल्लेबाज निजाकत को शतक पूरा करने के पहले ही पगबाधा आउट कर डाला। 92 रन बनाने वाले निजाकत ने 115 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और 1 छक्का लगाया। हांगकांग ने दूसरा विकेट 35.4 ओवर में खोया।

कुलदीप यादव ने दिलाई पहली सफलता : भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भारत को पहली सफलता हांगकांग की सलामी जोड़ी को तोड़कर दिलवाई। कुलदीप ने 35वें ओवर की पहली गेंद पर अंशुमन रथ (73) को रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाया। रथ और निजाकत ने पहले विकेट के लिए 174 रन जोड़े।
 
हांगकांग की अच्छी शुरुआत : हांगकांग की टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर दिया। निजाकत खान और अंशुमन रथ ने कमजोर गेंदों को अच्छी खासी नसीहतें दी। 14वें ओवर में जहां एक ओर भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 71 रन था, वहीं दूसरी तरफ हांगकांग की टीम बिना विकेट गंवाए 82 रन बनाए थे। 
 
मिनी पाकिस्तान कहा जाता है हांगकांग टीम को : एशिया कप में भाग ले रही हांगकांग की टीम को मिनी पाकिस्तान' टीम भी कहा जाता है। टीम में 15 में से 11 खिलाड़ी पाकिस्तानी हैं। इस टीम के पास खुद का मैदान तक नहीं है। यही नहीं, टीम के खिलाड़ी सिर्फ शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन ही अभ्यास करते हैं। 
 
शिखर धवन का वनडे में 14वां शतक : इससे पूर्व शिखर धवन के वनडे करियर में लगाए गए 14वें करारे शतक (127) की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 285 रनों का स्कोर जरूर खड़ा किया लेकिन इस दौरान उसने 7 विकेट गंवा दिए। सूरमा बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने 23 रन बनाए जबकि महेंद्र सिंह धोनी को खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला। 41 ओवर में जहां स्कोर 3 विकेट खोकर 240 रन था लेकिन 45 रन के भीतर भारत ने 4 विकेट गंवा दिए। किंचित शाह ने 39 रन देकर 3 विकेट लिए। 
इससे पहले भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। भारत को पहला झटका आठवें ओवर में रोहित शर्मा (23) के रूप में लगा। एहसान खान ने रोहित को निजाकत खान के हाथों झिलवाया।

भारत को दूसरा झटका रायुडु के रूप में लगा। वह 60 रन बनाकर नवाज की गेंद पर स्कॉट मेक्किनी को कैच दे बैठे। भारत ने तीसरा विकेट शिखर धवन (127 रन, 120 गेंद, 15 चौके, 2 छक्के) और चौथा विकेट महेंद्र सिंह धोनी (0) का गंवाया।

शिखर जब आउट हुए, तब भारत का स्कोर 40.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 240 रन था। भारत ने पांचवां विकेट दिनेश कार्तिक (33) के रूप में खोया। तब भारत का स्कोर 42.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 248 रन।

भारत की ओर से तेज गेंदबाज खलील अहमद एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। अंतिम 11 में अंबाती रायुडु और केदार जाधव को भी जगह मिली है।
ये भी पढ़ें
इमरान खान देखने जा सकते हैं भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला