सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Asia Cup Cricket Tournament Asian Cricket Council
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 13 अगस्त 2017 (19:18 IST)

भारत से बाहर होगा अंडर-19 एशिया कप

भारत से बाहर होगा अंडर-19 एशिया कप - Asia Cup Cricket Tournament Asian Cricket Council
नई दिल्ली। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने इस वर्ष नवंबर में भारत में प्रस्तावित अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट को बेंगलुरु के बजाय मलेशिया में स्थानांतरित कराने का फैसला किया है। 
 
ईएसपीएन क्रिकइंफो ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष और एसीसी प्रमुख नजम सेठी के हवाले से कहा कि विकास और कार्यकारी समिति के सभी प्रतिनिधि  सौहार्दपूर्ण तरीके से टूर्नामेंट को मलेशिया स्थानांतरित करने के मुद्दे पर राजी हो गए, क्योंकि कोई नहीं चाहता था कि इस पर किसी सदस्य की सुरक्षा चिंताओं पर कोई असर पड़े। 
 
एसीसी ने यह फैसला पीसीबी द्वारा टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम को भारत न भेजने के फैसले के बाद लिया है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव को देखते हुए पीसीबी अध्यक्ष और एसीसी प्रमुख नजम सेठी ने एसीसी की वार्षिक आमसभा की बैठक में टूर्नामेंट को  भारत में आयोजित कराने पर आपत्ति जताई। 
 
इसके बाद बैठक में मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट को भारत से बाहर स्थानांतरित कर दिया जाए। भारतीय क्रिकेट  कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पहले ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर भारत सरकार की स्वीकृति लेने के लिए पत्र लिख चुका है, क्योंकि इसमें पाकिस्तान की टीम शामिल है।  सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने स्थल बदलने पर आपत्ति नहीं जताई। टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें गत चैंपियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका को जगह मिली है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वनडे के लिए टीम इंडिया घोषित, मनीष पांडे की वापसी