शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ashwin on Top in ICC test ranking
Written By
Last Modified: दुबई , बुधवार, 12 अक्टूबर 2016 (14:11 IST)

अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष पर

अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष पर - Ashwin on Top in ICC test ranking
दुबई।  इंदौर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 विकेट चटकाने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में फिर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। अश्विन ने तीन टेस्ट मैचों की इस श्रंखला में  27 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द सीरिज चुना गया। अब उनके नाम 39 टेस्ट में 220 विकेट हैं।
 
इंदौर में आखिरी टेस्ट से पहले अश्विन रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थे लेकिन उन्होंने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और डेल स्टेन को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया। वह हरफनमौलाओं की सूची में भी शीर्ष पर हैं।
 
पिछले साल वर्ष की अंतिम रैंकिंग में शीर्ष पर रहे अश्विन जुलाई में फिर नंबर एक तक पहुंचे थे। वह 2000 के बाद से 900 अंक हासिल करने वाले गेंदबाजों मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैग्राथ, वेर्नोन फिलैंडर, डेल स्टेन और शान पोलाक की जमात का हिस्सा हो गए।
 
टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे कैरियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंच गए। चेतेश्वर पुजारा एक पायदान चढ़कर 14वें और कप्तान विराट कोहली चार पायदान चढ़कर 16वें स्थान पर हैं।
 
न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 10 पायदान चढ़कर 58वें स्थान पर पहुंच गए जबकि जिम्मी नीशाम 12 पायदान की छलांग लगाकर 70वें स्थान पर हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दिन-रात का टेस्ट कल से