• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ashish Nehra
Written By
Last Modified: रायपुर , शनिवार, 21 मई 2016 (17:51 IST)

नेहरा की अनुपस्थिति खलेगी : मोर्गन

नेहरा की अनुपस्थिति खलेगी  : मोर्गन - Ashish Nehra
रायपुर। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज इयोन मोर्गन ने कहा कि तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की अनुपस्थिति उन्हें बुरी तरह खलेगी, क्योंकि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ उन्हें करीबी हार का मुंह देखना पड़ा।
नेहरा ने इस सत्र में अपने अपनी लाइन एवं लेंथ और तेजी से सभी को प्रभावित किया है, लेकिन वे मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अब आईपीएल मैच नहीं खेल पाएंगे।
 
मोर्गन ने यहां मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि निश्चित रूप से हमें आशीष की काफी कमी खलेगी, यह गहरा आघात है। वह बेंगलुरु में पहले मैच के बाद चोटिल हो गया था इसलिए बरिंदर सरन तब उसकी जगह गेंदबाजी के लिए आया और उसने सचमुच अच्छा प्रदर्शन किया। आज उसने हमारे लिए विकेट जुटाए इसलिए पूरा श्रेय उसी को जाता है।
 
इंग्लैंड के क्रिकेटर को यह भी लगता है कि उसकी टीम ने मौके गंवाए। उन्होंने कहा कि हां, हमारे पास मौका था। मेरा मतलब है कि हमने सबक सीखा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ठाकुर सर्वसम्मति से बीसीसीआई अध्यक्ष बनने को तैयार