पूर्व क्रिकेट अंपायर असद रऊफ का निधन, दुष्कर्म और फिक्सिंग कांड में नाम उछलने के बाद बेचने लगे थे जूते
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट अंपायर असद रऊफ का 66 वर्ष की उम्र में लाहौर में 14 सितंबर को कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। असद को 231 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग का अनुभव था। उन्होंने आईपीएल में भी अंपायरिंग की थी।
असद ने 64 टेस्ट, 139 एकदिवसीय और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायर की भूमिका निभाई थी और वे बेहतरीन अंपायर माने जाते थे।
2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड की जांच मुंबई पुलिस ने की और असद का नाम भी इस कांड से जुड़ा। इससे बीसीसीआई ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया और आईसीसी ने भी उन्हें अपने पैनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
असद ने इस घटना के बाद क्रिकेट से दूरी बना ली और पाकिस्तान में एक दुकान में जूते और कपड़े बेचने लगे।
2012 में भी असद एक बार विवादों में फंसे थे। मुंबई की एक मॉडल ने असद पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कहा कि असद ने शादी का वादा कर नहीं निभाया। इस पर असद ने इन आरोपों का खंडन किया था।