बेदी से स्टैंड से नाम हटाने की मांग वापस लेने का अनुरोध करेंगे अरूण जेटली के बेटे
नई दिल्ली:बिशन सिंह बेदी को दिल्ली क्रिकेट का भीष्म पितामह बताते हुए डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने सोमवार को कहा कि उनसे फिरोज शाह कोटला मैदान के स्टैंड से नाम हटाने की उनकी मांग वापिस लेने का अनुरोध किया जायेगा ।
किसी प्रेरणादायी खिलाड़ी की बजाय प्रशासक की प्रतिमा लगाने से खफा बेदी ने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को विवादों और भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए कोटला स्टैंड से अपना नाम हटाने की मांग की थी ।
हाल ही में डीडीसीए अध्यक्ष बने रोहन ने कहा कि अच्छा होता कि बेदी उनके दिवंगत पिता के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने की बजाय निजी तौर पर इस मसले पर उनसे बात करते ।
डीडीसीए ने सोमवार को प्रतिमा का अनावरण किया ।रोहन ने समारोह के बाद कहा , बेदी जी दिल्ली क्रिकेट के भीष्म पितामह हैं । उन्हें कोई ऐतराज था तो बातचीत के बेहतर तरीके हैं । मैं युवा हूं और मैं क्रिकेट जगत के वरिष्ठों से मार्गदर्शन की उम्मीद करता हूं । स्टैंड पर उनका नाम उनकी विरासत है, उन्हें दिया गया सम्मान है ।
उन्होंने कहा , इन मसलों पर फैसला शीर्ष परिषद लेती है । यह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है । मैं किसी का नाम नहीं हटा सकता । हमने डीडीसीए में इस पर बात की । हम उनसे यह मांग वापिस लेने का अनुरोध करेंगे । डीडीसीए और बेदी जी का लंबा साथ रहा है ।यह पूछने पर कि बेदी का नाम कोटला स्टैंड पर रहने से क्या डीडीसीए को फर्क पड़ता है, उन्होंने हां में जवाब दिया ।
उन्होंने कहा , फर्क पड़ता है । मैं चाहता हूं कि उनका नाम वहां रहे । मैं अपने पिता के जितना उनका सम्मान करता हूं । वह मुझे डांटना चाहे तो मेरे कान खींच सकते हैं लेकिन अपमानजनक बातें नहीं करना चाहिये जिनकी जरूरत नहीं है ।
रोहन ने कहा , ऐसे व्यक्ति के बारे में बुरा भला कहना जो हमारे बीच नहीं है, सही नहीं है ।अगर उन्हें ऐतराज है तो मैं उनके मुंह से सुनना चाहता था, मीडिया से नहीं ।उन्होंने कहा कि उनके डीडीसीए अध्यक्ष बनने से पहले ही स्टेडियम का नाम अरूण जेटली स्टेडियम रखने का फैसला किया गया था।(भाषा)