शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Announcement of women's cricket team
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (22:55 IST)

इंग्लैंड के खिलाफ महिला क्रिकेट टीम का ऐलान

women's cricket team। इंग्लैंड के खिलाफ महिला क्रिकेट टीम का ऐलान - Announcement of women's cricket team
नई दिल्ली। भारत ने मुंबई में 22 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी 3 मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए शनिवार को कप्तान मिताली राज की अगुवाई वाली उस 15 सदस्यीय टीम को बरकरार रखा जो न्यूजीलैंड श्रृंखला में खेली थी।
 
बीसीसीआई ने बयान में कहा कि अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 3 मैचों की पेटीएम वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम चुनी है। इसके अनुसार कि 3 वनडे मौजूदा आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा हैं और ये मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती थी।
 
भारतीय बोर्ड ने अध्यक्ष एकादश टीम की भी घोषणा की जो श्रृंखला शुरू होने से पहले 18 फरवरी को अभ्यास मैच खेलेगी। वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय महिला टीम इस प्रकार है-
 
मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोद्रिगेज, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), आर कल्पना (विकेटकीपर), मोना मेशराम, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, शिखा पांडे, मानसी जोशी और पूनम राउत।
 
बोर्ड अध्यक्ष एकादश : स्मृति मंधाना (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, देविका वैद्य, एस मेघना, भारती फूलमाली, कोमल जनजाद, आर कल्पना, प्रिया पूनिया, हरलीन देयोल, रीमालक्ष्मी एक्का, मनाली दक्षिनी, मीनू मनी, तनूजा कंवर। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आडवाणी ने सीनियर स्नूकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया