• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anil Kumble becomes chief of ICC cricket committee
Written By
Last Modified: दुबई , शुक्रवार, 13 मई 2016 (14:26 IST)

कुंबले फिर आईसीसी क्रिकेट समिति के प्रमुख, द्रविड़ बने सदस्य

कुंबले फिर आईसीसी क्रिकेट समिति के प्रमुख, द्रविड़ बने सदस्य - Anil Kumble becomes chief of ICC cricket committee
दुबई। भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को दूसरी बार 3 साल के लिए आईसीसी क्रिकेट समिति का फिर अध्यक्ष चुन लिया गया जबकि उनके साथी खिलाड़ी रहे महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को सदस्य बनाया गया है।
 
भारत के लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके कुंबले को 2012 में पहली बार अध्यक्ष चुना गया था और अब वे 2018 तक अध्यक्ष बने रहेंगे।
 
इस बीच भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को आईसीसी क्रिकेट समिति का सदस्य नियुक्त किया गया। द्रविड़ और जयवर्धने 1996 से 2015 के बीच कुल 1,161 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्हें 3 साल के लिए सदस्य बनाया गया है।
 
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि वे लॉर्ड्स पर 31 मई और 1 जून को इसकी पहली बैठक में भाग लेंगे। इसके 3 सप्ताह बाद एडिनबर्ग में आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस होनी है।
 
द्रविड़ को मौजूदा टेस्ट कप्तानों ने मौजूदा खिलाड़ियों के प्रतिनिधि के तौर पर चुना है, जो श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा की जगह लेंगे। संगकारा का 3 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है।
 
जयवर्धने को पूर्व खिलाड़ियों का प्रतिनिधि चुना गया है, जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर की जगह लेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केकेआर के रंग में भंग डालने उतरेंगे धोनी के धुरंधर