• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. KKR to play with rising pune in IPL
Written By
Last Modified: कोलकाता , शुक्रवार, 13 मई 2016 (14:49 IST)

केकेआर के रंग में भंग डालने उतरेंगे धोनी के धुरंधर

केकेआर के रंग में भंग डालने उतरेंगे धोनी के धुरंधर - KKR to play with rising pune in IPL
कोलकाता। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के रंग में भंग डालने के इरादे से उतरेगी।
 
महेंद्र सिंह धोनी की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम है। उसे पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया लेकिन अभी उसे 3 मैच और खेलने है और वह जीत के साथ रुखसत होना चाहेगी।
 
पुणे की टीम के मालिक कोलकाता के व्यवसायी हैं और उनके लिए यह घर जैसा होगा, वहीं 5 दिन के ब्रेक के बाद केकेआर तरोताजा होकर जीत दर्ज करने उतरेगी। सत्र के बीच में शीर्ष पर काबिज केकेआर गुजरात लॉयंस के हाथों हार के बाद चौथे स्थान पर खिसक गई और अब उस पर नीचे खिसकने का खतरा है।
 
केकेआर को 2012 और 2014 में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिनर सुनील नारायण इस बार फॉर्म में नहीं हैं और अभी तक 6 मैचों में 6 विकेट ही ले सके हैं। वे अपने पिता के निधन के कारण पहले 2 मैच से बाहर रहे और फिर पिछले 2 मैचों में उंगली की चोट के कारण नहीं खेल सके।
 
नेट्स पर काफी पसीना बहा चुके नारायण शनिवार को ब्रेड हॉग की जगह ले सकते हैं लिहाजा मेजबान टीम ने शनिवार के लिए टर्निंग विकेट बनाई है। वैसे यह दांव उलटा भी पड़ सकता है, क्योंकि पुणे के पास आर. अश्विन और मुरुगन अश्विन के अलावा एडम जाम्पा जैसा स्पिनर हैं जिसने पिछले मैच में 6 विकेट लिए थे। 
 
कप्तान गौतम गंभीर आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेज सकते हैं। अधिकांश टीमें 2 विदेशी खिलाड़ियों को आक्रामक बल्लेबाज के रूप में चुनती हैं जबकि केकेआर के लिए रसेल नीचे उतर रहे हैं। 
 
टी-20 क्रिकेट में 140 प्लस से अधिक का स्ट्राइक रेट रखने वाले क्रिस लिन और कोलिन मुनरो डग आउट में बैठे हैं। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए केकेआर को 4 में से 2 मैच जीतने हैं।
 
दूसरी ओर पुणे के कप्तान धोनी की पिछले कुछ मैचों में अजीब फैसलों के लिए काफी आलोचना हुई है। अब उन्हें बल्लेबाजी में जवाबदारी लेकर अपने आलोचकों को चुप करना होगा। 
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में शुमार धोनी उस समय तिसारा परेरा के साथ क्रीज पर थे, जब उनकी टीम को 2 ओवर में 22 रन की जरूरत थी। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की बजाय रक्षात्मक शॉट खेले और हैदराबाद 4 रन से जीत गया।
 
धोनी अभी तक 10 मैचों में सिर्फ 212 रन बना सके हैं, वहीं आर. अश्विन का भी उन्होंने पूरा इस्तेमाल नहीं किया है और अधिकांश मैचों में उनसे पूरे 4 ओवर नहीं कराए हैं।
 
टीमें
 
कोलकाता नाइटराइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), राबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, आंद्रे रसेल, ब्रेड हॉग, पीयूष चावला, मोर्नी मोर्कल, उमेश यादव, सुनील नारायण, क्रिस लिन, जैसन होल्डर, कोलिन मुनरो, साइमन कैटिच, शेल्डन जैकसन, जयदेव उनादकट, राजागोपाल सतीश, अंकित राजपूत।
 
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स : एमएस धोनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, उस्मान ख्वाजा, जॉर्ज बेली, आर. अश्विन, सौरभ तिवारी, तिसारा परेरा, रजत भाटिया, एडम जाम्पा, अशोक डिंडा, आरपी सिंह, मुरुगन अश्विन, बाबा अपराजित, अंकित शर्मा, अंकुश बैंस, दीपक चहार, स्काट बोलैंड, पीटर हैंडस्काम्ब, जसकरण सिंह, एल्बी मोर्कल, ईश्वर पांडे, इरफान पठान और ईशांत शर्मा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'करो या मरो' के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना गुजरात लॉयंस से